spot_img

Video : बृजमोहन ने 68 हज़ार वोटों से बनाई बढ़त, पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे दफ्तर

HomeCHHATTISGARHVideo : बृजमोहन ने 68 हज़ार वोटों से बनाई बढ़त, पहुंचे कुशाभाऊ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर की सबसे हाईप्रोफाइल सीट रायपुर दक्षिण में रिकॉर्ड 68 हज़ार से ज़्यादा वोटों से आगे चल रहे है। छत्तीसगढ़ में अब तक इतनी बड़ी जीत किसी भी विधायक को हासिल नहीं हुई है। बृजमोहन पहले ऐसे विधायक होंगे जिन्होंने इतनी बड़ी लीड के साथ जनता विधानसभा भेज रही है। इधर रायपुर शेष सीट पर भाजपा ने निर्णायक बढ़त बना रखी है। मतातंर देख के ये कहा जा रहा है कि जीत की आधिकारिक घोषणा की औपचारिकता ही बाकी है।