रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूरे उत्साह के साथ मतदाताओं ने अपना फैसला दे दिया था, जिसकी गिनती यानी मतगणना आज की जा रही है। सूबे में पहले चरण में 20 सीटों के लिए 223 व दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए कुल 958 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनके भाग्य का फैसला आज हो रहा है।
मतगणना की शुरुआत डाक मत पत्रों के साथ की गई है। राज्य के 90 विधानसभाओं में सभी श्रेणियों के कुल एक लाख से ज़्यादा डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी, निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारियों के सुविधा केंद्रों से प्राप्त डाक मतपत्र और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग एवं अनिवार्य सेवा मतदाताओं के प्राप्त डाक मतपत्र सभी शामिल है। डाक मत पत्रों की गिनती के शुरुआत के आधे घंटे बाद यानी 8:30 बजे से EVM के मतों की गणना शुरू कर दी जाएंगी। वहीं सुबह 9 बजे से शुरूआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी एवं 1698 माईक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये है। वही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक हॉल में मतगणना हेतु 07-07 के कुल 14 टेबल + रिटर्निंग अधिकारी मेज सहित डाक मतपत्रों की गणना की मेज होगी। वहीं 21 टेबल की स्वीकृति 06 विधानसभा पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, कसडोल एवं भरतपुर-सोनहत में प्राप्त हुई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ तीन लाख से अधिक मतदाताओं में से 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग एक करोड़ 54 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने मतदान किया। जिसकी गिनती के लिए प्रदेशभर के 33 जिलों में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेंगे।