कांकेर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत् जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 80.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जो ऐतिहासिक रहा। मतदाता सूची शुद्धिकरण से लेकर मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें वोट करने हेतु प्रेरित करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों का शनिवार को सम्मान किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कांकेर विधानसभा क्षेत्र के नरहरपुर, कांकेर तथा भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चारामा विकासखण्ड में स्थित ऐसे मतदान केन्द्र जहां 90 प्रतिशत और उससे अधिक मतदान हुआ, के बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज अपराह्न 12 बजे से आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शुक्ला ने उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मान के वास्तविक हकदार आप सभी हैं जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके एक-एक मतदाता को मतदान केन्द्र आकर वोट करने हेतु प्रेरित करने में अभूतपूर्व और जीतोड़ मेहनत की।
उन्होंने आगे कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ा है, उसमें सभी बीएलओ का व्यक्तिगत और अतुलनीय प्रयास रहा है। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते हुए विधानसभा निर्वाचन की भांति आगामी लोकसभा निर्वाचन में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने की बात कही। इस अवसर पर बीएलओ ने मतदाताओं को जागरूक करने मैदानी स्तर पर किए गए प्रयासों और सफलता के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
जिले के महेशपुर में हुआ सर्वाधिक मतदान
बीएलओ सम्मान कार्यक्रम में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के लिए महेशपुर केन्द्र को सम्मानित किया गया, जहां पर ऐतिहासिक 96.09 प्रतिशत वोट पड़ा। इसी तरह खमढोड़गी में 95.98, लुलेगोंदी में 92.95, दुधावा-2 में 92.14, पुसावंड में 92.09, रोड़े में 92.07, साल्हेभाट में 91.90 और कुसुमपानी में 91.89 प्रतिशत वोट पड़े, जो इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक है। इसी तरह नवागांव भावगीर में 2018 में मतदान का प्रतिशत 77.52 रहा, जो इस वर्ष 93.67 हो गया है। इसी तरह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के नरसिंगपुर, भानपुरी, साल्हेटोला, चारामा-08, हाराडुला-02, कंडेल आदि सर्वाधिक पोलिंग वाले बूथों के बीएलओ का सम्मानित किया गया।
इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले तारसगांव और कन्हारपुरी मतदान केन्द्र के सुपरवाईजरों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मारबल तथा एसडीएम कांकेर और चारामा मनीष साहू व राकेश गोलछा ने भी सभी बीएलओ को संबोधित कर उनके उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।