spot_img

बड़ी ख़बर : दोपहर तीन बजे तक 55 फीसदी मतदान, रायपुर में 46 प्रतिशत मतदान

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : दोपहर तीन बजे तक 55 फीसदी मतदान, रायपुर में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में दोपहर 3:00 बजे तक 55% मतदान दर्ज किया गया है। पहले चरण के मतदान की अपेक्षा दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बेहद कम नजर आ रहा है। जिलेवार आकंड़ें देखे जाए तो बालोद जिले में 63.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : 70 विधानसभा में दोपहर एक बजे तक केवल 37.87…

बलौदाबाजार में 58.69 प्रतिशत, बलरामपुर में 65.20 प्रतिशत, बेमेतरा में 58.51%, बिलासपुर में 46.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं धमतरी में 65.32% दुर्ग में 52.07% गरियाबंद में 57.65% गौरेला पेंड्रा मरवाही में 45.39 प्रतिशत जांजगीर चांपा में 50.88 प्रतिशत वोट डाले गए है।

भैयाजी ये भी देखें : राज्यपाल विश्वभूषण ने सपत्नीक किया मतदान, बोले- ये हर नागरिक का…

इधर जशपुर जिले में 60.05 प्रतिशत, कोरबा में 53.27 प्रतिशत, कोरिया में 65.46 प्रतिशत, महासमुंद में 62.58 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 55.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके आलावा मुंगेली में 52.54 फ़ीसदी, रायगढ़ में 60.18 प्रतिशत, रायपुर में 46.89 फ़ीसदी, सक्ति में 49.10%, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 59.28 प्रतिशत, सूरजपुर में 63.5 फ़ीसदी और सरगुजा में 57.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।