spot_img

बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा आरोप, पैसाखोर हो गए है मुख्यमंत्री…

HomeCHHATTISGARHबृजमोहन अग्रवाल का बड़ा आरोप, पैसाखोर हो गए है मुख्यमंत्री...

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने एक पत्रकारवार्ता लेकर सीधे मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री पैसाखोर हो गए है।”

भैयाजी ये भी देखें : सीएम भूपेश का बड़ा बयान, भाजपा राजभवन के ज़रिए सब कुछ…

बृजमोहन ने कहा कि “परसों जो घटना घटित हुई उसे घटना के बाद मुख्यमंत्री जी की जिस प्रकार से प्रतिक्रिया आई है, उस प्रतिक्रिया से मैं आहत हूं, दुखी हूं! उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया है, वह शब्द बेहद आपत्तिजनक है, मुख्यमंत्री जी को इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता से, रायपुर की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि “सात बार रायपुर की जनता ने मुझे विधायक चुना है, चार बार छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मंत्री के रूप में सेवा करने का मुझे अवसर मिला है। मैं मुख्यमंत्री जी की कृपा पर विधायक नहीं हूं और मुख्यमंत्री जी की कृपा पर ना ही मंत्री बना, परंतु मुख्यमंत्री जी ने जिस प्रकार के शब्दों का उपयोग किया है, वह कोई भी व्यक्ति किसी एक विधायक के प्रति, किसी सांसद और एक जनप्रतिनिधि के प्रति उपयोग नहीं कर सकता, और ना ही करना चाहिए।”

पैसाखोर हो गए है मुख्यमंत्री

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “मुझे लगता है की मुख्यमंत्री जी आप पैसाखोर हो गए हैं।” जो उनको पैसा देगा वह गुंडा हो, बदमाश हो, आतंकवादी हो, शराब माफिया हो, कोयला माफिया हो, रेत माफिया हो, जंगल माफिया हो, जमीन माफिया या फिर कोई भी हो, जब कोई व्यक्ति पैसाखोर हो जाता है, जैसे डकैती डालने वाला जेल से आकर भी डकैती डालेगा,

भैयाजी ये भी देखें : रिकार्ड : जिला अस्पताल में एक दिन में 25 ऑपरेशन, 23…

कोई चोर है उसको चोरी करने की आदत हो गई है और जेल में जाएगा वह फिर छूटेगा फिर चोरी करेगा, ऐसे ही मुख्यमंत्री जी पर इतने आरोप लगने के बाद भी हो इस प्रकार से तत्व जिनके ऊपर में जग्गी हत्याकांड के आरोप हैं, जिनके ऊपर में शराब में माफिया गिरी करने का आरोप है, जिनके ऊपर में महादेव सट्टा एप चलाने का आरोप है, उनको अपना नजदीकी बनाकर रखना, आखिर उनकी क्या मजबूरी है, जो पूरे छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं, वही करीबी है।

और कुछ क्या कहा बृजमोहन ने सुनिए…