spot_img

पंडरिया और कवर्धा विधानसभा के 420 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने डाला वोट

HomeCHHATTISGARHपंडरिया और कवर्धा विधानसभा के 420 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने डाला...

कवर्धा। जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान दल ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया। आयोग के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय के निर्देश पर दोनो विधानसभा के 450 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 33 रूट में 33 मतदान दल रवाना किया गया था।

भैयाजी ये भी देखें : डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा…

30 और 31 अक्टूबर को 420 दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। 30 मतदाताओं ने मतदान नहीं कर पाएं। मतदान नहीं करने वाले 30 मतदातओं में 15 मतदाता की मृत्यु और 15 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है। 02 नवंबर गुरूवार को अनुपस्थित मतदाताओं को पुनः मतदान कराया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 450 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने की सहमति दी थी। इसमें 80 वर्ष से अधिक 369 बुजुर्ग और 81 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इसके लिए 33 रूट के लिए 33 मतदाल दल का रवाना किया गया।

इन 450 मतदाताओं में 420 मतदाताओं ने घर बैठे मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक 342 बुजुर्ग और 78 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 30 मतदाताओं ने मतदान नहीं कर पाएं। मतदान नहीं करने वाले 30 मतदातओं में 15 मतदाता की मृत्यु और 15 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है।

पंडरिया में 148 मतदाताओं ने मतदान

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में कुल 159 मतदाता है, इसमें 80 वर्ष से अधिक 129 और 30 दिव्यांग मतदाता शामिल है। डाक मतपत्र के माध्यम से 30 और 31 अक्टूबर को कुल 148 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक 120 मतदाता और 28 दिव्यांग मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए 11 मतदाता मतदान के लिए शेष बचे हुए है। इनमें 06 की मृत्यु हो गई है और 05 को मतदान के लिए सूचना दी गई है।

कवर्धा में 19 मतदाता मतदान के लिए शेष

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में कुल 291 मतदाता है, इसमें 80 वर्ष से अधिक 240 और 51 दिव्यांग मतदाता शामिल है। डाक मतपत्र के माध्यम से 30 और 31 अक्टूबर को कुल 272 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक 222 मतदाता और 50 दिव्यांग मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए 19 मतदाता मतदान के लिए शेष बचे हुए है। इनमें 09 की मृत्यु हो गई है और 10 मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है। मतदान 02 नवंबर को होगा।