रायपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से विधायक रहे चिंतामणि महाराज अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने चिंतामणि महाराज को भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कराया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल समेत भाजपा के तमाम दिग्विजय नेता मौजूद रहे।
भैयाजी ये भी देखें : प्रदेशभर में 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, कलेक्टर ने…
चिंतामणि महाराज के भाजपा में शामिल होने के कयास पहले ही लगाया जा रहे थे। चुनावी दौर में बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने चिंतामणि महाराज से चर्चा भी की थी, जिसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की बात कहीं जा रही थी। चिंतामणि महाराज ने दूसरी बार कांग्रेस की टिकट से बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से जीत हासिल की थी और विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन इस बार कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी थी जिसकी वज़ह से वे खफ़ा थे।