रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखरी दिन था। नामांकन के अंतिम दिन रायपुर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी 7 प्रत्याशी भव्य नामांकन रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचें और अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
भैयाजी ये भी देखें : प्रियंका की घोषणाओं पर रमन का तंज़, कहा-“भूपेश से हटा भरोसा…”
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “छत्तीसगढ़ की जनता मन बना चुकी है, हमने पांच साल तक लोगों के बीच जाकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर किए है, जनता चुप है और चुप रहने का अर्थ परिवर्तन है। इस बार परिवर्तन की लहर है, हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे है।”
वहीं रायपुर पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत ने कहा कि “कांग्रेस ने पांच साल तक जनता को ठगा है। छत्तीसगढ़ घोटालों का गढ़ बन चुका है। आम जनता के बीच सच्चाई उजागर हो गई है। इस बार परिवर्तन के लिए तैयार है, हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे है।
भैयाजी ये भी देखें : गेवरा कोयला खदान ने 30 मिलियन टन से अधिक का किया…
रायपुर उत्तर से पहली बार विधायक प्रत्याशी बने पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी गरीबों किसानों की पार्टी है। हम पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाकर हर वर्ग के पास पहुंच रहे हैं, भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।”