spot_img

Israel Attack: भारत के इस राज्य के 27 नागरिक फिलीस्तीन में फंसे, CM ने सुरक्षित वापसी का दिया भरोसा

HomeINTERNATIONALIsrael Attack: भारत के इस राज्य के 27 नागरिक फिलीस्तीन में फंसे,...

दिल्ली। इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है। इसकी शुरुआत तब हुई, जब हमास ने इजरायल के सात शहरों में ताबड़तोड़ रॉकेट दागे, जिसमें अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इजरायल ने भी हमास के खिलाफ ऑपरेशन एयर स्वोर्ड्स शुरू कर दिया है। हालांकि, इस दौरान भारत के मेघालय राज्य के 27 नागरिक फिलीस्तीन के बेथलहम शहर में फंस गए हैं।

सीएम ने दी जानकारी

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में लिखा- यरुशलम की पवित्र तीर्थयात्रा के लिए गए मेघालय के 27 नागरिक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव के कारण बेथलहम में फंस गए हैं। मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं।

सात शहरों पर अचानक किया हमला

बता दें, आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को स्वतंत्र फिलीस्तीन की मांग करते हुए इजरायल के सात शहरों पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान उसने हजारों रॉकेट दागे, जिसमें शारनेगेव शहर के मेयर समेत 300 से अधिक लोग मारे गए। हमास के आतंकियों ने कई विदेशी नागरिकों को भी बंधक बना लिया है।