spot_img

मछली पकड़ रहे बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर ली जान

HomeCHHATTISGARHमछली पकड़ रहे बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर ली जान

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले (MAHASAMUND NEWS) में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ब्लॉक बसना से आई है यहां के ग्राम खुरदरहा में मछली पकड़ रहे एक बुर्जुग को हाथियों के दल रौंद दिया। वहीं दो लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। मृतक रामलाल उम्र 60 वर्ष है जो अपने तीन और साथियों के साथ खेत की मेड पर मछली पकड़ रहा था। तभी 23 हाथियों का दल उधर से गुजरा।

हम आपको बता दें कि बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खुरदरहा में तीन मित्र (MAHASAMUND NEWS) मछली मारने गए थे। तभी 23 हाथियों को दल मछली मार रहे लोगों के पास पहुंच गया। हाथियों के दल ने 60 वर्षीय रामलाल को पैरों तले कुचलकर मार डाला। वहीं, दो लोगों ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई है। परिजनों को वन विभाग ने अंतिम संस्कार की राशि₹25,000 जारी कर दी है। पिछले कुछ दिनों से महासमुंद जिले में 23 हाथी का दल पहुंचा है जो लगातार फसलों को हानि पहुंचा रहा है।