रांची। झारखंड के लोहरदगा जिले में बेटे के चाह में बैगाओं के साथ मिलकर 6 वर्षीय बेटी की पिता ने बलि (Murder) दे दी। घटना पेशरार प्रखंड मुख्यालय पंचायत के बोण्डोबार गांव की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी का नाम सुमन नगेसिया पुलिस द्वारा बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपर्द कर दिया है। आरोपी बैगाओं की तलाश पुलिसकर्मी कर रहे है।
पेशरार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोण्डोबार गांव निवासी सुमन नगेसिया अनपढ़ है। बेरोजगार के चलते दूसरे राज्यों में जाकर काम करता है। दूसरे राज्यों में काम करने के दौरान किसी ओझा-गुनी से चर्चा की और बेटे की चाह उनसे बताई। बैगाओं ने बेटी की बलि देने की बात कही। बेटे की चाह में सुमन ने भगत आदि को बुलाकर घर में अनुष्ठान किया और आंगन में बेटी की बलि (Murder) चढ़ा दी। बेटी को बलि चढ़ाए जाने के बाद 26 वर्षीय सुमन नगेसिया की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
नक्सल प्रभावित इलाका
बोण्डोबार नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां घटना होने के बाद ग्रामीणों ने सुमन को पकड़ा और किस्को प्रखंड मुख्यालय में बंद कर दिया। आरोपी बैगा गांव से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पेशरार पुलिस ने वहां पहुंच कर सुमन को गिरफ्तार कर लिया। सुमन (Murder) की पत्नी फलमनिया नगेसिया भय से पाखर के सिकरागढ़ा स्थित अपने मायके चली गई है। ओझा-गुनी करने वाले भगतों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने सुमन को लोहरदगा मंडल कारागार भेज दिया है।