रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर योगेश अग्रवाल के निज निवास पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। देवकीनंदन ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद सनातनियों को देने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के दो अलग-अलग राम पर भी अपनी बात रखी है।
राम मंदिर निर्माण और लोगों के उत्साह से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “सनातनी इस बात से बेहद प्रसन्न है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, लेकिन सनातनी इस बात के बारे में भी सोच रहा है कि अभी तक मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि का निर्माण नहीं हो रहा है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि अयोध्या में जब राम जी प्रकट हो, अयोध्या में जब राम मंदिर बने तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनने का भी प्रारंभ हो जाए ऐसी प्रार्थना है।”
राजनीति में धर्म और धर्म पर राजनीति के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहा कि “धर्म में राजनीति का कोई महत्व नहीं है, लेकिन राजनीति में धर्म जरूर होना चाहिए।”उन्होंने आगे कहा कि धर्म में राजनीति का कोई वर्चस्व है ही नहीं क्योंकि वहां सिर्फ धर्म ही है, वहां अगर राजनीति हुई तो धर्म खराब होगा। लेकिन राजनीति में अगर धर्म होगा तो करप्शन नहीं होगा, झूठ नहीं होगा, लोग सुखी होंगे।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण होगा, पैसा 100 का 100 रोड पर लगेगा, क्योंकि धर्म से काम होगा। क्योंकि हर धर्म में ये कहा गया है किसी का हक मत छीनो, धर्म ने कहा है किसी से झूठ मत बोलो, धर्म ने कहा है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, तो जब आप उसे भाव से धर्म युक्त होकर राजनीति करेंगे तो देश का विकास होगा।”
राम केवल एक ही है…
इधर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के दो रामों पर भी देवकीनंदन ठाकुर ने अपने विचार रखें। मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राम केवल एक ही है पर “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।” राम तो दो नहीं राम तो केवल एक ही हैं, राम को देखने का नजरिया बदल सकता है। एक रावण का नजरिया था, एक विभीषण का नजरिया था। दोनों ही लंका में रहते थे और दोनों का नजरिया अलग-अलग था, जिसे जिस दृष्टि से राम को देखना था, वह उस दृष्टि से देख ले। राम को आपको जिस दृष्टि से देखोगे वह उसे दृष्टि को पूर्ण करते नज़र आएंगे।” उन्होंने छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में अपना आशीर्वाद सनातनियों के साथ होने की बात कही है।