spot_img

आधी रात सड़क पर उतरे IG रतनलाल डांगी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों में मचा हड़कंप

HomeCHHATTISGARHआधी रात सड़क पर उतरे IG रतनलाल डांगी, शराब पीकर वाहन चलाने...

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस (RAIPUR NEWS) पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर रतनलाल डांगी ने जिला पुलिस को निर्देशित किया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए अमलीडीह गौठान को किया जाएगा सम्मानित

इसी तारतम्य में दिनभर चले अभियान में विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से एक ही रात में 350000 समन शुल्क परिशमन किया गया। रात में 12 से 2 बजे के बीच IG स्वयं उपस्थित रहकर नशे की हालत में वाहन चलाने के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में चेक पॉइंट लगवा कर कठोर कार्यवाही करवाई गई।

25 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया

कुल 25 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही (RAIPUR NEWS)  कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया, दिन भर चले विभिन्न कार्यवाही से असामाजिक तत्वों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा, वहीं आम नागरिकों में इस कार्यवाही को लेकर दिनभर चर्चा रही और आईजी के द्वारा चलाए गए इस अभियान की भरपूर सराहना हुई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए गए

ट्रैफिक पॉइंट लगाकर सभी वाहनों की सघन चेकिंग

रायपुर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (RAIPUR NEWS)  के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक स्टाफ के द्वारा शहर के कुल 8 स्थानों पर ट्रैफिक पॉइंट लगाकर सभी वाहनों की सघन चेकिंग किया गया।इस दौरान ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध चलाए जा रहे वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। ड्रंकन ड्राइविंग (शराब के नशे में वाहन) चलाने वाले के विरुद्ध अभी ब्रेथ एनालाईजार से परीक्षण कर अब तक 30 से अधिक वाहन चालकों पर धारा 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही किया गया है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चिन्हकित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु सम्बंधित थाना को निर्देशित किया गया है।