spot_img

महाराजा फिल्म फेस्टिवल 2023 में ज्यूरी की भूमिका निभाएंगे योगेश अग्रवाल

HomeCHHATTISGARHमहाराजा फिल्म फेस्टिवल 2023 में ज्यूरी की भूमिका निभाएंगे योगेश अग्रवाल

रायपुर। गुजरात के अहमदाबाद में “महाराजा फिल्म फेस्टिवल 2023” का आयोजन किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर से लोग और फिल्मी कलाकार जुट रहे है। गुजरात सरकार और गुजरात के तमाम फिल्म एसोसिएशंस के संयुक्त तत्वधान में हो रहे इस आयोजन में बॉलीवुड समेत तमाम राज्यों की फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही वृहद स्तर पर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ज्यूरी के तौर पर देश भर से कलाकारों को चयनित किया गया है।

छत्तीसगढ़ से योगेश अग्रवाल को महाराजा फिल्म महोत्सव में बतौर ज्यूरी चयनित किया गया है, जिसके लिए योगेश अग्रवाल आज अहमदाबाद रवाना हुए हैं। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल को महाराजा फिल्म महोत्सव में ज्यूरी चयनित होने पर प्रदेश के कलाकारों ने उन्हें बधाइयां भी प्रेषित की है।

योगेश ने बताया कि “देश के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स और अवार्ड शो में से एक “महाराजा फिल्म फेस्टिवल 2023” में छत्तीसगढ़ से बतौर ज्यूरी मुझे सम्मिलित होने का मौका मिला है। ये मेरे लिए एक सम्मान की और गर्व का विषय है। यह फिल्म महोत्सव अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है, जिसमें देश और दुनिया के तमाम फिल्मों का प्रदर्शन और अवार्ड दिए जाते हैं।

योगेश ने यह भी कहा कि “महाराजा फिल्म महोत्सव के जरिए देश के विभिन्न प्रांतो से उनकी संस्कृति और कलाकारों को एक मंच पर देखने का अवसर भी प्राप्त होता है। ऐसे में देशभर के कलाकारों को एक दूसरे प्रांत की कला, संस्कृति का आदान-प्रदान करने का भी यह एक वृहद मंच है।”