spot_img

बड़ी ख़बर : IAS रानू साहू निलंबित, सिविल लिस्ट में दी गई जानकारी

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : IAS रानू साहू निलंबित, सिविल लिस्ट में दी गई...

रायपुर। IAS रानू साहू को अंतत राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। रानू 2010 बैच की IAS अधिकारी है। जानकारी के मुताबिक रानू साहू को सरकार की अनुशंसा के बाद GAD ने 22 जुलाई 2023 को निलंबित किया था, हालाँकि समान्य प्रशासन विभाग ने IAS अफसरों की सिविल लिस्ट में 2 अगस्त को इस संबंध में जानकारी दी गई। 2 अगस्त को सूबे के तमाम IAS अफसरों की सिविल लिस्ट अपडेट हुई जिसमें रानू साहू के निलंबन की ख़बर पुष्ट हुई।

भैयाजी ये भी देखे : युवाओं से भेंट मुलाकात में सीएम की घोषणा, 15 करोड़ की…

बता दें कि आईएएस रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMALA)के तहत 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने ED को तीन दिन की रिमांड में IAS रानू साहू को सौंपा था। ED ने भी तीन दिन में ही पूछताछ के बाद रानू साहू को बिना अतिरिक्त रिमांड मांगे कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।