रायपुर। दूसरे की जमीन को अपना बताकर एक महिला ने न सिर्फ उसका सौदा कर लिया बल्कि जमीन बिक्री के एवज़ में 8 लाख रूपए बयाना भी ले लिया। ज़मीन के सौदे के लिए बयाना की रकम देने के बाद प्रार्थी जब पटवारी के पास गया तब इस पुरे मामलें का खुलासा हुआ। महिला के खिलाफ अभनपुर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है।
भैयाजी ये भी देखे : Breaking : कथित शराब घोटालें में नोएडा में FIR, अनवर, IAS…
पुलिस के मुताबिक अगस्त-22 को सुनीता चंद्राकर ने महासमुंद वार्ड-11 निवासी प्रीतपाल चावला को अपनी जमीन बेचने का सौदा किया। और तहसील कार्यालय में बकायदा बिक्रीनामा बनवा कर चावला को दिया। इसके बदले सुनीता ने चावला से 8 लाख रूपए का बयाना भी लिया।
भैयाजी ये भी देखे : स्वतंत्रता दिवस के लिए छत्तीसगढ़ में तैयारी शुरू, परेड में दिखेंगे…
जब प्रीतपाल ने पटवारी, तहसील दफ्तर में भू- अभिलेख की जांच कराया तो वह जमीन सुनीता के मालिकाना हक की न होकर दूसरे की ऩिकली। इस पर चावला ने सौदा रद्द कर रकम वापस मांगा तो सुनीता चक्कर लगवाती रही। अंततः प्रीतपाल ने बीती शाम अभनपुर थाने में इस धोखाधड़ी पर सुनीता के खिलाफ धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।