रायपुर। अग्निकुल क्षत्रिय तेलुगु समाज रायपुर की ओर से आज जोगी नगर बीएसयूपी कालोनी में रायपुर पुलिस के साथ मिलकर नशा मुक्ति के लिए जन जागरूक अभियान चलाया गया। पुलिस ने समाज के सदस्यों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया।
भैयाजी ये भी देखें : मंदिर हसौद में चोरी कर रहे थे रेल की पटरिया, एक…
वहीं समाज के सभी सदस्यों ने एक ही नारा लगाया समाज को नशे से बचाना है, घर-घर तक संदेश पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष बी गणेश राव, कोषाध्यक्ष जी दंडापानी, समाज की महिला विंग की अध्यक्ष लता राव, कार्यकारिणी सदस्य पी कुमार राव, एस गणेश राव, टी कैलाश राव, बी पापा राव, कृष्णा राव, वृंदा राव, टी राजू राव उपस्थित थे।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : होटल कारोबारी अनवर ढेबर को बड़ी राहत, हाईकोर्ट…
सूबे की राजधानी रायपुर में अग्निकुल क्षत्रिय तेलुगु समाज विभिन्न सामाजिक सेवार्थ आयोजन करते रहती है। इसी कार्यक्रम के तहत आज डीडी नगर स्थित जोगी नगर बीएसवीपी नगर में नशा मुक्त का अभियान चलाया गया। इस दौरान तेलुगु समाज से राजकुमार राव और और डीडी नगर थाना टीआई भी मौजूद रहे।