दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (LOKSABHA CHUNAV) से ठीक पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एनडीए का हाथ थाम लिया है। ओमप्रकाश राजभर भाजपा गठबंधन के साथ शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट के बाद लगाए जा रहे सभी कयासों को विराम लग गया।
भैयाजी ये भी देखें : रिकी पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाज़ जयसवाल की सराहना की, कहा-रातों-रात बने सुपरस्टार
विपक्ष को बड़ा झटका
रविवार सुबह ओमप्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात (LOKSABHA CHUNAV) की और एनडीए के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा की। माना जा रहा है लोकसभा से पहले यूपी में हुए इस बड़े फेरबदल से विपक्ष को बड़ा झटका लग सकता है।
पीएम मोदी की करी तारीफ
वहीं अमित शाह द्वारा सोशल मीडिया पर औपचारिक घोषणा (LOKSABHA CHUNAV) के बाद ओमप्रकाश राजभर ने भी मीडिया से बात की। राजभर ने कहा- “हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।
पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा की नजर
लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल की कई सीटों पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के प्रभाव को देखते हुए भाजपा के लिए आवश्यक हो गया था कि वह उन्हें अपने पाले में करे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश में छोटे-छोटे दलों को साथ लेने की रणनीति पर काम कर रही है।
सुभासपा को साधना उसकी इसी रणनीति का विस्तार है। पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की अहम सीटों में शुमार गाजीपुर, घोसी और जौनपुर में भाजपा को हार मिली थी। इस बार भाजपा हर हाल में इन सीटों को अपने पाले में करना चाहती है। सुभासपा के साथ आने से राजभर के प्रभाव वाला अच्छा-खासा वोट बैंक भाजपा के पक्ष में आना तय है, जो चुनाव में उसकी जीत की राह को आसान बना देगा।