बेंगलूरु। बेंगलूरु में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की पूर्व कर्मचारी ने केबिन में घुसकर हत्या (MURDER) कर दी। दोनों पर तलवार से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक हमले के बाद हमलावर फरार हो गया। पुलिस फेलिक्स नाम के आरोपी की तलाश में जुटी है। एयरोनिक्स इंटरनेट कंपनी है, जो 7 नवंबर, 2022 को इनकॉर्पोरेट हुई थी। बेंगलूरु में इसका कार्यालय है।
भैयाजी ये भी देखें : दिल्ली से हिमाचल तक आसमानी आफत, कसौल में 15 रूसी पर्यटक फंसे
पुलिस के मुताबिक आरोपी फेलिक्स ने कंपनी (MURDER) से बाहर होने के बाद खुद की कंपनी स्थापित की थी। बताया जाता है कि फणींद्र ने उसकी कंपनी को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे कारण फेलिक्स को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस का मानना है कि इसी व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण फेलिक्स ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बताया जाता है आरोपी फेलिक्स के मन में फणींद्र को लेकर काफी गुस्सा था। फणींद्र अक्सर फेलिक्स के कामकाज को लेकर सवाल उठाता था।