जगदलपुर। भारी बारिश के बीच लैंड स्लाइड़ होने की वज़ह से जगदलपुर का कई शहरों से संपर्क टूट गया है। ये लैंड स्लाइड केके रेल लाइन पर हुआ है, जिसमें एक बड़ा चट्टान आ गिरा है।
भैयाजी ये भी देखें : केदार गुप्ता ने कहा, घोषणा पत्र को लेकर जनता का सामना…
इस हादसे में अब तक कोई जनहानी नहीं हुई है, वहीं हादसे की वजह से ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है। घटना की सूचना पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची हुई है, और लाइन को क्लियर किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक केके रेल लाइन के अरकू रेल सेक्शन के नजदीक ये हादसा हुआ है। अरकू सेक्शन के नजदीक चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालु रेलवे स्टेशन के बीच कल शाम करीबन 6:30 बजे लैंडस्लाइड होने की वजह से भारी भरकम चट्टान रेलवे ट्रैक पर आ गिर।
भैयाजी ये भी देखें : G-20 की बैठक की तैयारियां शुरू, दिखेगी छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति
जिसकी वजह से इस रूट से आने जाने वाले सभी यात्री और मालवाहक ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मार्ग को बहाल करने के लिए 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है।