spot_img

सीधी पेशाब कांड में ट्वीट करने वाली गायिका नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज

HomeNATIONALसीधी पेशाब कांड में ट्वीट करने वाली गायिका नेहा सिंह के खिलाफ...

दिल्ली। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड पर विवाद थम नहीं रहा है। राजधानी भोपाल के एक थाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (NEHA SINGH) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। नेहा सिंह राठौर ने पेशाब कांड को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। भोपाल के हबीबगंज थाना पुलिस ने नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर बताया कि उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पेशाब कांड की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एमपी में केस दर्ज सीधी पेशाब कांड में ट्वीट को लेकर हुई कार्रवाई - FIR registered against Neha Singh Rathore in Bhopal and Indore over

नेहा सिंह के इस ट्वीट पर हुआ बवाल

सीधी पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह (NEHA SINGH) ने एक ट्वीट किया था। नेहा सिंह के ट्वीट पर विवाद होने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ट्वीट में आरएसएस की ड्रेस पहने एक शख्स को सामने बैठे दूसरे शख्स पर पेशाब करता दिखाया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: पीएम के कार्यक्रम में सीएम के शामिल न होने की उम्मीद, मोदी रखेंगे कई योजनाओं की नींव

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर FIR

इसी बीच, भोपाल के कमला नगर थाना के एसएचओ अनिल बाजपेयी ने बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान (NEHA SINGH) करने वाले एक ट्विटर यूजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पेशाब कांड के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर भारत का नक्शा और राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया था।

पीड़ित दशमत रावत को मिली आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को गुरुवार को अपने आवास पर बुलाया था। दशमत को आवास पर बुलाकर सीएम ने उनके पैर पखारे और साथ में भोजन भी किया। सीएम के निर्देश पर सीधी जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय ने दशमत रावत को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आवास निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।