spot_img

इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला : उमेश सिन्हा से लेन-देन करने वालों से हो सकती है पूछताछ

HomeCHHATTISGARHइंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला : उमेश सिन्हा से लेन-देन करने वालों से...

रायपुर। राजधानी के 17 साल पुराने इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला मामले में जल्द ही कुछ सूबे के कुछ रसूखदार लोगों को पुलिस नोटिस ज़ारी कर सकती है।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर पुलिस की अपील : पीएम मोदी की सभा में चाहिए…

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी तैयारी भी पुलिस ने कर ली है। जल्द ही इस संबंध में पुलिस सिन्हा के बयानों के आधार पर नोटीस ज़ारी कर सकती है।

गौरतलब है कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा आठ घंटे तक पूछताछ की थी। इस आठ घंटे की पूछताछ में उमेश सिन्हा से उससे पैसे लेने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की गई है।

पुलिस के कई सवालों के जवाब उमेश ने दिए और वहीं कुछ सवालों पर उसने चुप्पी साधे रखी। सिन्हा के बयानों के आधार पर ही पुलिस कुछ लोगों को नोटिस ज़ारी करने की तैयारी में है।

इधर पुलिस उमेश सिन्हा से सही जानकारी मिल सके, इसके लिए उसकी बैंक डिटेल और लेन देन करने वालों की जानकारी भी जुटा रही है। इस केस से जुड़े पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि बीते सालों में उमेश से जिसने भी पैसा लिया या दिया है। उन सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के मामले में आने वाले दिनों में बैंक संचालक मंडल के सदस्यों को पुलिस पूछताछ के लिए बुलाई गई। बैंक संचालक के मंडल में सूबे के बड़े एक कारोबारी के परिजनों का नाम भी मौजूद है। जिनके कार्यकाल में कारोबारी ने बैंक से लोन लिया था। किन शर्तों के आधार पर कारोबारी को लोन मिला था ? इसका पुलिस पूछताछ के दौरान पता लगाएगी।