spot_img

STF और कामरूप पुलिस को बड़ी सफलता, 11 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन की जब्त, 3 गिरफ्तार

HomeNATIONALSTF और कामरूप पुलिस को बड़ी सफलता, 11 करोड़ रुपए मूल्य की...

असम। असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और कामरूप जिला पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में लगभग 11 करोड़ रुपये मूल्य की बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद और जब्त की है।

भैयाजी यह भी देखे: एप्पल बनी दुनिया की पहली तीन ट्रिलियन डॉलर की कंपनी

एसटीएफ (STF) के डीआइजी पार्थ सारथी महंत ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामरूप जिला पुलिस ने शनिवार देर रात (1 जुलाई) एक अभियान चलाया था। ऑपरेशन के दौरान एक वाहन से 700 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें, जब्त की गई दवाओं की बाजार कीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है। आगे की जांच जारी है।

असम STF और कामरूप पुलिस को बड़ी सफलता, 11 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की जब्त, 3 ड्रग तस्कर भी गिरफ्तार