spot_img

Cyclone Biporjoy Live : गुजरात से टकराया चक्रवात बिपरजॉय, तेज़ बारिश और आंधी का कहर

HomeNATIONALCyclone Biporjoy Live : गुजरात से टकराया चक्रवात बिपरजॉय, तेज़ बारिश और...

नई दिल्ली। चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) ने उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ते हुए गुजरात में टकरा चूका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि कच्छ जिले में चक्रवात की वजह से भारी बारिश होगी व तेज हवाएं चलेंगी। चक्रवात के चलते चेतावनी देते हुए सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : Yoga Day : छत्तीसगढ़ में “एक विश्व, एक स्वास्थ्य” की…

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि “Cyclone Biporjoy फिलहाल यह 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। कच्छ, सौराष्ट्र में लैंडफॉल शुरू हो गया है। सौराष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश हो रही है, आगे और तेज बारिश की संभावना है। मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा।”

वहीँ गुजरात के द्वारका में Cyclone Biporjoy के प्रभाव से पेड़ उखड़ गए। इसके पहले टीम 6 एनडीआरएफ ने रूपेन बंदर के निचले इलाके से 72 नागरिकों(पुरुष-32, महिला-25, बच्चे-15) को निकालकर एनडीएच स्कूल, द्वारका में स्थानांतरित किया। वहीं जामनगर में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। तटीय क्षेत्रों पर ऊंची लहरें उठ रहीं हैं। वहीं मोरबी में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से भारी बारिश के साथ तेज़ आंधी चल रही है।