spot_img

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए EVM की प्रथम स्तरीय जांच शुरू

HomeCHHATTISGARHBASTARछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए EVM की प्रथम स्तरीय जांच शुरू

कांकेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) का प्रथम स्तरीय जांच शुरू की गई, जो 27 जून तक चलेगा।

भैयाजी ये भी देखें : weather alert : अगले 24 घंटों में तेजी से कहर बरपाएगा…

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के प्रथम स्तरीय जांच के लिए वेयर हाउस एवं व्ही.व्ही.पैट के वेयर हाउस को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में आज प्रातः 09 बजे खोला गया।

भैयाजी ये भी देखें : एक दो नहीं बल्कि पूरे 440 नकली सोने के बिस्किट, दो…

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि राजेन्द्र गौर एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि अजय करायत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मारबल, एसडीएम कांकेर मनीष साहू, डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा, नायब तहसीलदार कांकेर उमाकांत जायसवाल सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।