spot_img

स्मार्ट सिटी रोड पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

HomeCHHATTISGARHस्मार्ट सिटी रोड पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

बिलासपुर। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने मंगलवार (BILASPUR NEWS) को मिट्टी तेल गली स्मार्ट रोड पर कार्यवाही की। इस दौरान दुकान व कार गैरेज बनाकर किए गए कब्जा पर बुलडोजर चलाया गया। लगभग 6 से ज्यादा अवैध निर्माण ढहाए गए।

मिट्टी तेल लाइन स्मार्ट रोड की फुटपाथ पर धीरे-धीरे यहां रहने वाले कब्जा करते ही जा रहे थे, जो दुकान आदि बनाकर पक्का कब्जा कर चुके थे। वही शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत के निर्देश के बाद इस सड़क पर मंगलवार को कार्यवाही की गई।

भैयाजी यह भी देखे: RBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा,14 फ़ीसदी तक बढ़े 500 रुपये के नकली नोट

अतिक्रमण विरोधी दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में टीम कार्यवाही (BILASPUR NEWS) के लिए पहुची। जहां एक के बाद एक स्थाई निर्माण पर बुलडोजर चलाते हुए सड़क को कब्जा मुक्त किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि फिर से कब्जा करने की कोशिश करते हो तो फिर अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा।

फुटपाथ पर कार पार्किंग न करने की चेतावनी

कार्यवाही के दौरान टीम ने सड़क किनारे रहने वालों को चेतावनी दिया कि वे अपनी कार फुटपाथ पर पार्किंग न करे, अन्यथा टीम को कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

अन्य सड़को से हटाया गया अतिक्रमण

इसी तरह शहर के अन्य सड़कों से भी अतिक्रमण हटाने (BILASPUR NEWS) का काम किया गया है। इसके तहत नेहरू चौक से देवकीनंदन चौक तक, सदर बाजार, गोलबाजार होते हुए शनिचरी तक सड़क पर दुकान लगाने वालों को खदेड़ा गया है।