रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला केस में गिरफ्तार शराब और होटल कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ कोर्ट ने दोनों को14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अनवर और नितेश के आलावा आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को ED को अगले चार दिनों के लिए रिमांड पर सौपा है।
भैयाजी ये भी देखें : Breaking : विधायक रंजना साहू का रोड एक्सीडेंट, कार पलटी…
कथित शराब घोटाले के मामलें में चारों अभियुक्त अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया था। आज ED की इन चारों के साथ बक़ायदा बक्सों में भरकर इस मामलें से जुड़े दस्तावेज़ लेकर पहुंची थी।
भैयाजी ये भी देखें : RCB जीत सकती है IPL का ये सीजन, ज़हीर ने क्यों कहा, उनके हारने का इंतज़ार…
अफसरों ने इन दस्तावेज़ों को कोर्ट में पेश भी किया है। जिसके बाद अनवर और नितेश की 14 दिनों की ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद, अदालत ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। जबकि ED की मांग पर एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को चार दिन की और रिमांड मंजूर की गई है।