रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को अचानक रायपुर पहुंची। राजधानी पहुंचने के साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सूबे के दिग्गज मंत्रियों को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक ली। हालाँकि इस बैठक में कई नामचीन चेहरे नदारद रहे।
भैयाजी ये भी देखें : कलेक्टर ने दो अस्पतालों को किया सील…मरीज़ों को किया जाएगा शिफ्ट
इस बैठक को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा की है। सिंहदेव ने कहा कि “मुख्यमंत्री निवास पर आज हमने बैठक की है। जिन लोगों को पार्टी में आना था, उन सभी को बैठक की जानकारी थी।
आगे चुनाव की तैयारियां, संगठन का काम, कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाना, लोगों के काम की तरफ और ध्यान देना, बचे हुए कामों को जल्द से जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई है।”
ग़ौरतलब है कि कुमारी सैलजा के अचानक छत्तीसगढ़ में दौरे पर पहुंचने से सूबे के कांग्रेस के पदाधिकारी हैरान रह गए रहे, क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का 16 मई को पूर्व निर्धारित दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं था।
भैयाजी ये भी देखें : पहली बार “राष्ट्रीय रामायण महोत्सव” का आयोजन, देश-विदेश के कलाकार होंगे…
प्रदेश प्रभारी के अचानक रायपुर आने की ख़बर मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी माना एयरपोर्ट पहुंचे। कुमारी सैलजा का यह दौरा बेहद गोपनीय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने इस दौरे के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया था।
मुख्यमंत्री निवास पर आज हमने बैठक की है। जिन लोगों को पार्टी में आना था, उन सभी को बैठक की जानकारी थी। आगे चुनाव की तैयारियां, संगठन का काम, कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाना, लोगों के काम की तरफ और ध्यान देना, बचे हुए कामों को जल्द से जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई: छत्तीसगढ़ के… pic.twitter.com/rZ0iVKQ52P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023