spot_img

गरियाबंद जिले में मिला तेंदुए का शावक…वन दस्ता तैनात…मादा तेंदुए की तलाश

HomeCHHATTISGARHगरियाबंद जिले में मिला तेंदुए का शावक...वन दस्ता तैनात...मादा तेंदुए की तलाश

रायपुर। सूबे के गरियाबंद जिले में एक तेंदुएं का शावक मिला है। नन्हे शावक को लोगों ने गोद में रखकर तत्काल वन दस्ते को इस संबंघ में सूचना दी। खबर मिलने के तत्काल बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक को अपने कब्जे में ले लिया है। विभाग के अधिकारी फिलहाल तेंदुआ के मादा होने की आशंका जताई है।

भैयाजी ये भी देखें : आरक्षण पर रोक हटने के बाद अब होंगी बंपर भर्तियां, सीएम…

यह मामला फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी का है। जानकारी के अनुसार रोजगार गारंटी के तहत ग्राम गनियारी में कुछ मजदूर काम रहे थे। इसी दौरान मंगलवार को मजदूरों ने वहां एक तेंदुए के शावक को देखा। इसके बाद इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी।

भैयाजी ये भी देखें : जिला अस्पताल पहुँचे कलेक्टर, मनोरोग और चर्मरोग विशेषज्ञ नदारद, अब नौकरी…

मौके पर पहुंचे वन अमले ने तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि मादा तेंदुआ आसपास ही मौजूद हो सकती है। इसलिए तेंदुए के शावक को ग्रामीणों से अलग रखकर अभी वाच किया जा रहा है। शावक को मादा तेंदुुए से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि शावक की तलाश में मादा तेंदुआ गांव की ओर रुख करेगी। ऐसे में गांव वालाें को अलर्ट किया गया है।