कांकेर। कांकेर शहर (KANKER NEWS) के नजदीक ठेलकाबोड गांव में तेंदुआ नजर आया है। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुच गई है। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ बस्ती से लगे पहाड़ी की ओर भागा है, जिसके बाद वन अमला ड्रोन की मदद से पहाड़ी के आस पास क्षेत्र में निगरानी कर रहा है।
भैयाजी यह भी देखे: BREAKING: रायपुर में ED ने फिर की जांच शुरु, बार संचालक के घर में अलसुबह दबिश
हालांकि टीम सुबह से शाम तक नजर रख रहा था। मगर शाम तक तेंदुआ (KANKER NEWS) नजर नहीं आया है। ग्रामीणों ने ठेलकाबोड के छोटे पारा में तेंदुआ देखा। तब लोग हल्ला मचाने लग गए। जिसके बाद शोर शराबे में तेंदुआ पहाड़ी की तरफ़ भाग निकला, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद से वन अमला मौके पर मौजूद है। पहाड़ी के बस्ती से सटे होने के कारण वन अमले ने ग्रामीणों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। साथ ही पूरे इलाके में वन विभाग के कर्मचारी तैनात हैं। ड्रोन से भी लगातार नजर रखी जा रही है। इस इलाके में तेंदुए की मौजूदगी लंबे समय से रही है, लेकिन इस दफा तेंदुआ बस्ती के नजदीक आ गया है, जिससे वन अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।