spot_img

सचिवों के हड़ताल से कामकाज प्रभावित, सहायक विस्तार अधिकारीयों को दिया प्रभार

HomeCHHATTISGARHसचिवों के हड़ताल से कामकाज प्रभावित, सहायक विस्तार अधिकारीयों को दिया प्रभार

बलौदाबाज़ार। राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशो के अनरूप एवं सचिवों के हड़ताल से प्रभावित कामकाज को देखते हुए जिले के समस्त ग्राम सचिवों का प्रभार सहायक विस्तार अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों को दे दिया गया है। इस संबंध में उपसंचालक (पंचायत ) जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा ने विस्तृत आदेश जारी किया है।

भैयाजी ये भी देखे : बिरनपुर में शांति का माहौल…परिचय पत्र दिखाने पर ही मिलेगी एंट्री

गौरतलब है कि पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पखवाड़े भर से पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कामकाज हो प्रभावित हो रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखे : विशेष : अब हम बुझाएंगे जंगलों की आग…महिलाओं ने उठाया क़दम…

पंचायत सचिवों का कहना है कि राज्य सरकार ने बार-बार आश्वासन देती है, लेकिन शासकीयकरण नहीं किया जा रहा है। सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक सचिवों की मांग पूरी नहीं की गई।