spot_img

खुद को पत्रकार बताकर वनाधिकारी से वसूले 25 हज़ार, हुआ गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHखुद को पत्रकार बताकर वनाधिकारी से वसूले 25 हज़ार, हुआ गिरफ्तार

रायपुर। सिविल लाइन थानें में अवैध वसूली करने के आरोप में एक फ़र्ज़ी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। बतां दे की आरोपी(charged) राकेश तराटे RTI से दस्तावेज़ निकलवा कर वन विभाग के दो अधिकारी को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी (charged) ने विभाग के वनपाल दीपक तिवारी व जंगल सफारी के सहायक संचालक विनोद सिंह ठाकुर से एक लाख की डिमांड करते हुए 25 हज़ार रूपए पहले ही ले लिए थे।

गौरतलब है कि अधिकारी ने ब्लैकमेलर से परेशान होकर सिविल लाइन थानें में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी (charged) की खोजबीन कर उसे हिरासत में ले लिया। बतां दे कि आरोपी ने रकम नही देने पर EOW में शिकायत करने की धमकी भी दी जिसके बाद दीपक ने 10 हज़ार व विनोद ने 15 हज़ार रुपए राकेश को दिए और शेष रकम दीपावली के बाद देने की बात कही थी।

वहीं पुलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ IPC की धारा 384 के तहत 2 FIR दर्ज कर उसे गिरफ़्तार किया है। व आज उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।