spot_img

थप्पड़ कांड का पटाक्षेप, विधायक बृहस्पति ने बैंक कर्मी को खिलाई मिठाई

HomeCHHATTISGARHथप्पड़ कांड का पटाक्षेप, विधायक बृहस्पति ने बैंक कर्मी को खिलाई मिठाई

बलरामपुर। बलरामपुर के बहुचर्चित थप्पड़ कांड का पटाक्षेप हो गया है। विधायक बृहस्पत सिंह ने खेद जताया और अपने किये कृत्य को अनुचित बताया। इसके बाद विधायक सिंह ने पीड़ित बैंककर्मी को मिठाई खिलाई। विधायक बृहस्पत सिंह ने मामले को लेकर खेद जताते हुए कहा कि भावावेश में आकर गलती हुई है।

भैयाजी ये भी देखें : शिवकुमार का दावा, पीएम के दौरों से पता चलता है भाजपा…

जिसके बाद बलरामपुर सर्किट हाउस में दोनों पक्षों में समझौता हुआ है, जागरूकता का परिचय देते हुए मामले का संज्ञान लिया है। सर्किट हाउस में विधायक और पीड़ित बैंककर्मी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मामले का अंत कर दिया है।

दरअसल बीते दिनों विधायक सिंह ने सहकारी बैंक के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सियासती रूप अख्तियार कर रहा था, इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि आपस में समझौता करके मामले को सुलझाएं, इधर कार्यवाही की मांग को लेकर बैंककर्मी आंदोलन पर उतर गए थे।

भैयाजी ये भी देखें : रिपोर्ट : क्या पूर्णिमा के दौरान आत्महत्या से होने वाली मौतें…

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने भी इस मामले पर कहा था कि कर्मचारी अधिकारी पर हाथ उठाना सही नहीं है। हाथ उठाना, पैर चलाना प्रजातंत्र में गलत है। भाजपा भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साध रही थी।