spot_img

Video : डॉ. रमन का पलटवार, भूपेश जी का ध्यान अपने भ्रष्ट अफसर और कांग्रेसियों पर…

HomeCHHATTISGARHVideo : डॉ. रमन का पलटवार, भूपेश जी का ध्यान अपने भ्रष्ट...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की नान मामलें में जांच को लेकर माची सियासी रार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस मामलें में एक बहार फिर सीएम भूपेश पर हमला बोला है। डॉ. सिंह ने कहा कि “भूपेश जी आप कैसे मुख्यमंत्री है, जिसे अपने प्रदेश में चल रही कार्यवाही की भी जानकारी नहीं।”

भैयाजी ये भी देखें : Video : मेरा बाप DSP है, इसे देखो ये कैसे कर…

उन्होंने आगे तंज़ कसते हुए कहा कि “भूपेश बघेल जी के पत्र के आधार पर ही ईडी ने नान घोटाले के मुख्य आरोपी आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। भूपेश जी का सारा ध्यान भ्रष्टाचार में फंसे अपने अधिकारियों और कांग्रेसी नेताओं से हटता ही नहीं है। तो वे अन्य मामले कैसे देखेंगे।”