रायपुर। सूबे की राजधानी में रसूख दिखाते हुए एक युवक का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में युवक खुद को डीएसपी का बेटा बताते हुए बीच सड़क में गुंडागर्दी करते हुए नज़र आ रहा है। युवक का ये वीडियों रायपुर शहर के मौदहापारा इलाके का बताया जा रहा है।
भैयाजी ये भी देखें : गोधन न्याय योजना के तहत सीएम भूपेश ने ज़ारी किए 5.32…
जिसमें युवक खुद को डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी का बेटा बता रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में बड़ा सा पत्थर लिये हुए ऑटो की तरफ मारने पर उतारू हैं।
जब पत्थर उठाये लड़के को लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो वो खुद को डीएसपी का बेटा बताकर धौंस दिखाने लगा। कमाल की बात ये है कि कैमरा देखकर लड़के ने ना सिर्फ अपने को डीएसपी का बेटा बताया, बल्कि डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी का नाम भी लिया।
भैयाजी ये भी देखें : घरेलू गैस में पक रही थी पावभाजी, चाय और चाट…12 सिलेंडर जप्त…
जानकारी के मुताबिक युवक स्कूटी पर सवार था, युवक की स्कूटी ऑटो से टकरा गयी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। गुस्से में तमतमाये युवक ने एक बड़ा सा पत्थर हाथ में उठा लिया और ऑटो की तरफ फेंकने की धमकी देने लगा। ऑटो में उस वक्त महिलाएं भी बैठी हुई थी। स्थानीय लोगों की नाराजगी देकर युवक मौके से गायब हो गया।