spot_img

माओवादियो ने जारी किया फरमान, सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर जताया विरोध

HomeCHHATTISGARHमाओवादियो ने जारी किया फरमान, सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर जताया...

अबूझमाड़ /बस्तर के कटेकल्याण इलाके में सुरक्षाबलों के कैम्पों की तैनाती को लेकर माओवादी बौखला गए हैं। माओवादियोजन की दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेसनोट जारी करते हुए इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर विरोध जताया है।

जारी किये गए प्रेस नोट में नक्सलियों ने इलाकें में विकास कार्यों व सुरक्षाबलों के कैम्पों की तैनाती के विरोध, कुआकोंडा कटेकल्याण इलाके में तर्राल, जबरा पहाड़ में स्थित दोहन का जिक्र किया है।


साथ ही शुभ्रांशु चौधरी का जिक्र करते हुए शांति यात्रा के बहाने माओवादियों को घेर कर मारने का षड्यंत्र किये जाने, टेटाम, गुमियापाल, नहाडी इलाकों में जवानों के कैम्प तैनाती को रद्द करने की मांग भी की है। साथ ही ये भी कहा है की सरकार लोनवर्राटू अभियान के नाम पर घर में रहने वाले साधारण ग्रामीणों को इनामी नक्सली बता कर मासूम ग्रामीणों को सरेंडर करवा कर जेल में बन्द करवा रही है।