spot_img

बजट सत्र: विधानसभा में 8 संशोधन विधेयक पारित, चार विधेयक किए जाएंगे पेश

HomeCHHATTISGARHबजट सत्र: विधानसभा में 8 संशोधन विधेयक पारित, चार विधेयक किए जाएंगे...

रायपुर। तमाम अटकलों के बाद विधानसभा (VIDHANSABHA) का बजट सत्र अपने निर्धारित दिन 24 मार्च तक चलेगा। हालांकि सत्तापक्ष और विपक्ष की रणनीति पल पल बदलती रहती है। फिर भी कल हुई सत्तापक्ष की चर्चा के अनुसार सत्र 24 तक चलेगा। इसलिए सरकार ने मंगलवार को विनियोग विधेयक पेश किया है और उस पर चर्चा और पारण कल गुरुवार को होगा।

भैयाजी यह भी देखे: सड़क दुर्घटना में सीएएफ के दो जवानों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, रायपुर रेफर

इस बीच सरकार ने आज (VIDHANSABHA)  चार और विधेयक पुर: स्थापित करने की सूचना दी है। इन पर आज सबसे अंत में या फिर कल चर्चा होगी। 24 के लिए भी सरकार और विधानसभा के कुछ कार्य हैं।इस तरह से सत्रावसान परसों अपने निर्धारित समय पर ही होगा। बहरहाल विधानसभा में आज आठ संशोधन विधेयक पारित और चार विधेयक पेश किए जाएंगे।

इन सभी विधेयकों पर चर्चा (VIDHANSABHA)  के लिए पौने पांच घंटे का समय तय किया है। इनमें से विधायक वेतन भत्ते संशोधन विधेयक पर तो मात्र 15 मिनट का समय रखा गया है। इस समयावधि में चर्चा और पारित भी कर दिया जाएगा। सीएम बघेल आज पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पेश करेंगे।