spot_img

BHAIYAJI SPECIAL: स्पेशल ट्रेन में एक माह की वेटिंग, घर जाने के लिए किराए की गाड़ी ले रहे मुसाफिर

HomeCHHATTISGARHBHAIYAJI SPECIAL: स्पेशल ट्रेन में एक माह की वेटिंग, घर जाने के...

रायपुर। कोरोना संक्रमण काल में लंबी दूरी की गाडियां धीरे-धीरे चलना शुरू हो रही है। त्योहार में यात्री घर जा सके, इसलिए रायपुर से रेल मंडल के अधिकारी 34 स्पेशल ट्रेन चला हरे है। वर्तमान में इन स्पेशल ट्रेनों (SPESIAL TRAIN) में वेटिंग की लिस्ट लंबी है। दीपावली, छठ के मद्देनजर यात्रियों को टिकट कंफर्म नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यात्री विवश होकर यात्रा को टाल रहे हैं या बसों से अथवा किराए पर टैक्सी लेकर सफर कर रहे हैं।

रेलवे (SPESIAL TRAIN) से मिली जानकारी के मुताबिक त्योहारी सीजन में रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाया, उनमें एसी श्रेणी के कोच सबसे पहले फुल हो रहे हैं। इसके कारण लगातार स्लीपर का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। रेलवे के रिजर्वेशन स्टेटस के अनुसार लगातार स्पेशल ट्रेनों से आवा-जाही बढ़ती जा है। इसलिए पीक सीजन जैसा अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है, ताकि यात्रियों का टिकट कंफर्म हो सके। जिन ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, उनमें दुर्ग-निजामुद्दीन, सारनाथ, बांबे मेल, अहमदाबाद, हावड़ा, दुर्ग-पटना, अमरकंटक, दुर्ग-जम्मूतवी आदि स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

भैयाजी यह भी पढ़े: अलग ख़बर : बीजापुर में किसान ने किया कोसा उत्पादन, कमाए ढाई लाख

RAC में एसी कोच

रेलवे अधिकारियों (SPESIAL TRAIN) से मिली जानकारी के अनुसार सारनाथ एक्सप्रेस में फस्र्ट एसी कोच में अभी भी वेटिंग बनी हुई है। सेकंड और थर्ड एसी कोच में आरएसी की स्थिति है, बावजूद इसके ट्रेन में एसी कोच की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस का स्लीपर कोच अभी पूरी तरह से खाली है। स्लीपर के अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों का टिकट कंफर्म करने का तरीका कोरोना सकंटकाल में अपनाया जा रहा है। आने वाले 10 दिनों में और अतिरिक्त ट्रेन चल सकती है, ऐसा रेलवे के अधिकारियों का दावा है।

भैयाजी यह भी पढ़े: डीजीपी अवस्थी ने अवैध शराब के लिए ज़ारी किया ये फ़रमान

ये ट्रेन दौड़ रही वर्तमान में

कोरबा-विशाखापट्टनम (रोज), दुर्ग-अंबिकापुर (30 दिसंबर तक), गांधीधाम-खुर्दा रोड (साप्ताहिक), खुर्दा रोड-सूरत, सिकंदराबाद-दरभंगा (मंगलवार एवं शनिवार), कोरबा-अमृतसर (त्रि-साप्ताहिक), दुर्ग-जम्मूतवी (साप्ताहिक), पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक), पुरी-सूरत (साप्ताहिक), विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन (सप्ताह में पांच दिन), हैदराबाद-रक्सौल (साप्ताहिक), संतरागाछी-पुणे (साप्ताहिक), यशवंतपुर-कोरबा (साप्ताहिक), भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (द्वी साप्ताहिक), हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई मेल (रोज), हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (रोज), रायगढ़-गोंदिया-जनशताब्दी एक्सप्रेस (रविवार छोड़कर रोज), दुर्ग-पुरी (रोज), खुर्दा रोड-अहमदाबाद स्पेशल (सप्ताह में चार दिन), पुरी-अहमदाबाद (बुधवार व शुक्रवार), विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टमिज़्नल (साप्ताहिक), पोरबंदर-हावड़ा (द्वी सप्ताहिक), ओखा-हावड़ा (साप्ताहिक), हटिया-कुलाज़् (साप्ताहिक), बिलासपुर-पटना (साप्ताहिक), त्रिवेंद्रम-कोरबा (द्वी साप्ताहिक), दुगज़्-निजामुद्दीन (त्रि-साप्ताहिक), लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा (द्वी साप्ताहिक), हैदराबाद-रक्सौल, काचीगुड़ा-सहरसा, दरभंगा-हैदराबाद, दुर्ग-रक्सौल, दुर्ग-पटना, सारनाथ एक्सप्रेस समेत कुल 34 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।