spot_img

बस्तर में हुई हल्की बूंदाबांदी, बदला मौसम

HomeCHHATTISGARHबस्तर में हुई हल्की बूंदाबांदी, बदला मौसम

बस्तर। उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिणी कर्नाटक तक विस्तारित द्रोणिका (MAUSAM NEWS) की वजह से बस्तर के मौसम में भी बदलाव दिखाई दिया। तापमान गिरने के साथ-साथ बारिश और तेज हवाओं से लोगों ने कुछ राहत महसूस की है।

भरोसे का बजट: राज्यपाल हरिचंदन से सीएम बघेल ने की सौजन्य भेंट

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 14 मार्च तक मौसम (MAUSAM NEWS) पर असर रहेगा। बस्तर में विशेष तौर पर मध्य बस्तर में हल्की बूंदाबांदी के साथ कई जगह ओलावृष्टि और बारिश भी हुई है। असम में हुई बारिश की वजह से आम के शुरुआती फल झड़ने लगे हैं। इससे फसल को नुकसान की आशंका है। यह समय बस्तर में महुआ बीनने का भी है और तेज हवा हल्की बूंदाबांदी से महुवे को भी नुकसान हुआ है।