बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर (BIJAPUR NEWS) के भैरमगढ़ ब्लाक के थाना मिरतुर में मंदिर पुजारी रामा कड़ती की धारदार हथियार से हत्या की गई। खबरों के अनुसार मंदिर पुजारी मंदिर में पूजा अर्चना का काम कर रहा था उस वक्त उसकी पुत्री साथ में थी। मंदिर पुजारी रामा कडती की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
भैयाजी यह भी देखे: नक्सलियों ने किया छह ग्रामीणों का अपहरण, एक को उतारा मौत के घाट
घटना शाम को सात बजे की बताई जा रही है। पुलिस इस हत्या (BIJAPUR NEWS) का कारण आपसी रंजिश व वादविवाद मान कर जांच में जुटी है। घटनास्थल मिरतुर थाना के समीप बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंच कर पुजारी का शव मिरतुर थाना लाया गया है। थाना में परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मिरतुर एक तरह से नक्सल क्षेत्र है। इस हत्या के संबंध में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मंदिर पुजारी रामा कडती की 4-5 लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है।