रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (RAIPUR NEWS) की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस वर्ष विभिन्न संकायों में 1.60 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले दिन बीए, बीकाम, बीएससी और बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के साथ शुरुआत हो रही है। द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दो मार्च से और प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होली के बाद 16 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं सुबह सात बजे लेकर शाम छह बजे तक अलग-अलग तीन पालियों में हो रही हैं।
भैया जी यह भी देखे: बिल्डिंग से कूदकर नाबालिग के खुदकुशी मामले में आरोपी गिरफ्तार
प्रथम पाली (RAIPUR NEWS) सुबह सात बजे, द्वितीय पाली सुबह 11 बजे और तृतीय पाली दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। पहली पाली में बीएससी, एमए और पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं होगी। द्वितीय पाली में बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम, तीन वर्षीय पाठयक्रम शास्त्री (प्राच्य संस्कृति संकाय) की परीक्षाएं होगी।
वैसे ही तृतीय पाली (RAIPUR NEWS) में बीए के नए और पुराने दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को तीन साल बाद परीक्षा हाल में बैठकर पेपर लिखना होगा। कोरोना के समय लगातार तीन साल तक छात्रों ने घर से उत्तरपुस्तिकाएं लिखकर कालेजों में जमा की थी। आफलाइन परीक्षा होने के वजह से पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष छात्रों की संख्या कम है।