spot_img

Video : डॉ. रमन का CM पर हमला, कहा-नारी का सम्मान बचे या सत्ता में कोई भूपेश रहे

HomeCHHATTISGARHVideo : डॉ. रमन का CM पर हमला, कहा-नारी का सम्मान बचे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर “अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ” का धरना-प्रदर्शन पिछले कई दिनों से लगातार ज़ारी है। संघ की महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर कुछ ऐसा विरोध जताया जो अकल्पनीय था।

भैयाजी ये भी देखे : मोहम्मद सिराज का ख़ुलासा…विराट तेज गेंदबाजों को आराम नहीं देते हैं…

दरअसल दिवंगत शिक्षकों की विधवा महिलाएं बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अपनी मांग को मनवाने के लिए अपना मुंडन करा के विरोध जताया है। जिसके बाद से ही भाजपा लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। अब इस मामलें में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी भूपेश सरकार पर निशाना साधा है।

डॉ. सिंह ने इन विधवा महिलाओं के मुंडन का एक वीडियों अपने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा “कहीं चरणों पर पुष्प बिछे, कहीं सर पर छत्र विशेष रहें, कहीं जमघट में ठहाके उठें, कहीं नारी के कटे हुए केश रहें। अब अनाचार की हद है यह, अब एक गति ही निश्चित है, या तो नारी का सम्मान बचे या सत्ता में कोई भूपेश रहे। दाऊ भुपेश बघेल याद रखना यह दिन, यह व्यथा व्यर्थ नहीं जायेगी।”