spot_img

नक्सल सचिव गंगा ने कहा-बस्तर के गांव गलियों में भय का माहौल बना रहे सैनिक

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सल सचिव गंगा ने कहा-बस्तर के गांव गलियों में भय का माहौल...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल मोर्चे पर सरकार और पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डंटें हुए है। लगातार उन इलाकों में पुलिस कैंप खोले जा रहे है, जहाँ कभी सर्चिंग के लिए सोचना पड़ता था।

भैयाजी ये भी देखे : अग्रसेन धाम में 4 मार्च को होगा अग्रवाल सभा का होली…

इन सब के बावजूद मावोवादी अपनी मौजूदगी बताने के लिए सुरक्षाबलों पर हमले और पर्चे फेंक कर अपना आतंक फैलाने की कोशिश में लगे हुए है।

ठीक ऐसा ही एक प्रेस नोट माओवादियों ने जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। नक्सलियों ने ये कहा है कि “पुरे बस्तर को ये सरकार पुलिस कैम्प में तब्दील करने का काम कर रही है।” ये प्रेस नोट माओवादियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा की तरफ से जारी की गई है।

जिसमें उसने कहा है कि “चार महीनों में कुल 9 कैम्प खोलकर इलाके में युद्ध का माहौल तैयार किया जा रहा है।” इसके साथ ही माओवादियों ने अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर, ड्रोन व टोही विमानों की मदद से इलाके की निगरानी करने का भी आरोप लगाया है।

भैयाजी ये भी देखे : Samsung गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 स्मार्टफोन में नहीं लगाएगी चीनी फोल्डेबल पैनल

मिनपा कैम्प सहित अन्य थानों व कैम्पो में फायरिंग व बमबारी का रिहर्सल करने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार पर हवाई हमले तेज करने की तैयारी की बात भी माओवादियों ने अपने इस प्रेस नोट में कहा है।

देखें पूरा प्रेस नोट…