रायपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शनिवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
भैयाजी ये भी देखे : राजनीति से रिटायरमेंट लेना चाहती है सोनिया गांधी…इशारों में कही ये…
प्रदेश में ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि “आखिर इतना भ्रष्टाचार क्यों है ? छत्तीसगढ़ में ऐसे कितनी लूट मची है, जिसके कारण एजेंसियों को कार्रवाई करनी पड़ती है।”
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि “देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना 2014 में हमने संकल्प लिया था। एजेंसी अपना काम करती है, उसमें सरकार का सीधे तौर पर कोई हस्तक्षेप नहीं होता है।
जो भ्रष्टाचार करता है उसके खिलाफ एजेंसियां पहले भी कार्रवाई करती थी। सात दशक का रिकॉर्ड उठाकर देख लो एजेंसियां अपना काम करती है, आगे भी करेगी।”
कांग्रेस के अधिवेशन पर साधा निशाना
कांग्रेस के अधिवेशन से जुड़े एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “माफिया सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी, जहां छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूटकर यहां की सत्ताधारी लोग खा गए। सरकारी खजाने की बजाय अपनी जेब भर गए।”
भैयाजी ये भी देखे : कस्टम मिलिंग के लिए 103 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा धान…
उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिस गरीब के लिए पक्का मकान बनाने का काम नल से जल देने का काम बाकी योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम मोदी सरकार कर रही है, उसको छत्तीसगढ़ के गरीबों से दूर रखने का काम यहां की कांग्रेस सरकार कर रही है।