रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाही पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “ईडी की इस रेड से हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, बल्कि यह कार्यक्रम अब पूरी मजबूती के साथ सफल किए जाएंगे।
भैयाजी ये भी देखें : ED की कार्यवाही पर बोले सीएम भूपेश, हमें रोकना चाहते है…पर…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इनकी दाल गली नहीं। यह अन्य राज्यों की तरह विधायकों को तोड़ने का काम करते हैं, लगातार इस तरीके से हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन यहाँ 71 का बहुमत है और इनकी दाल यहाँ नहीं गली।
भैयाजी ये भी देखें : Video : भाजपा अध्यक्ष अरुण साव बोले, भ्रष्टाचार के आरोपों को सिद्ध कर रही ED की कार्यवाही
प्रवर्तन निदेशालय की लगातार कार्यवाही से जुड़े एक सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि “ईडी के जो असिस्टेंट डायरेक्टर हैं, वह अब यही रहते हैं। पहले सप्ताह में कुछ एक दिन ही रहा करते थे। अभी ईडी के सभी अफसरों को यह छूट मिल गई है कि वह पूरे परिवार के साथ छत्तीसगढ़ में ही रह सकते हैं।”