राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ (Naxal Encounter in Chhattisgarh) हुई। बोरतलाब-गोंदिया बार्डर पर हुई इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान भी घायल हो गया है।
भैयाजी यह भी देखे : ED की ‘Raid’ से प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों पर घात लगाए नक्सलियों (Naxal Encounter in Chhattisgarh) ने हमला किया था। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हो गई। खबरों के अनुसार नक्सलियों ने वाहनों में आग लगा दी है। मुठभेड़ की यह घटना बोरतलाब थाना के बोरतलाब-गोंदिया बार्डर पर हुई जो छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमावर्ती इलाका है।
राजनांदगांव के बोरतालाब थाना (Naxal Encounter in Chhattisgarh) से एक किमी दूर सुबह 5 से 6 बजे के बीच महाराष्ठ्र बार्डर के पास ड्यूटी पर तैनात जिला बल के हवालदार राजेश सिंह और ललित कुमार यादव आरक्षक सीएएफ बिना हथियार के बार्डर पर गश्त पर निकले थे तभी 10 से 15 हथियारबंद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की गोलीबारी में जिला बल के दोनों जवान राजेश सिंह और ललित कुमार यादव शहीद हो गए।