रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय की छापेमार कार्यवाही पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस कार्यवाही को भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का सबूत बताया है।
प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के गरीबों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है लेकिन प्रदेश के मुखिया लुटेरों के साथ खड़े है। यह प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय है अत्याचार है।”
साव ने आगे कहा कि “छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर ऊपर से नीचे तक लूट हुई है। भाजपा द्वारा कही जाने वाली बातें प्रमाणित हो रही हैं। ईडी की कार्यवाही में नगद ,सोना डायमंड, संपत्ति सब कुछ मिल रहा है, इसके बावजूद कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ क्यों खड़ी है ?”
सुनिए भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने क्या कुछ कहा…