पलामू। मेडिकल स्टोर का संचालन दवाईयों को बेचने के लिए होता है, लेकिन आज हम जिस मेडिकल स्टोर के बार में बताने जा रहे हैं, वहां दवाई के साथ-साथ शराब (Liquor store) की भी बिक्री की जा रही थी। हालंकि ऐसा करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल स्टोर से शराब भी जब्त की गई है।
मामला झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार कस्बे का है, यहां पुलिस ने एक दवा दुकान से चार सौ पचास देशी शराब(Liquor store) की बोतलें बरामद कीं। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि दवा दुकानदार से शराब (Liquor store) बेचे जाने के बाबत अनुज्ञप्ति पत्र मांगा गया, लेकिन दुकानदार सुनील गुप्ता उसे पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात्रि की गयी। पुलिस ने सुनील गुप्ता को आज अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।