spot_img

मरवाही उप चुनाव: प्रत्याशियों ने किया मतदान, सुबह 11 बजे तक 21.52 प्रतिशत वोटिंग

HomeCHHATTISGARHBILASPURमरवाही उप चुनाव: प्रत्याशियों ने किया मतदान, सुबह 11 बजे तक 21.52...

मरवाही। मरवाही उपचुनाव (MARVAHI BY ELECTION) के दौरान मंगलवार को कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया कांग्रेस प्रत्याशी डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव सुबह वोट डालने पहुंचे थे।

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह भी अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ मतदान (MARVAHI BY ELECTION) करने पहुंचे। चुनाव से से वंचित जेसीसीजे पार्टी गंभीर सिंह के जीत में अपनी जीत तलाश रहा है, जबकि कांग्रेस जोगी परिवार से यह सीट छीनकर एक बार फिर इस सीट में अपना कब्ज़ा जमाना चाहती है।

सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान

सुबह से मतदातों की भीड़ मतदान (MARVAHI BY ELECTION)  करने पहुंच रही है, लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे है और लोकतंत्र के इस पवज़् पर अपनी भागीदारी सुनिश्वित कर रहे हैं। विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 286 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, मरवाही में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 93 हजार 733, महिला मतदाता 97 हजार 267 और थर्ड जेंडर 4 मतदाता है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मरवाही में सुबह 11 बजे तक 21.52 प्रतिशत मतदान हो चुका है।