spot_img

IND vs AUS : पहले टेस्ट के पहले दिन “जाडेजा का जलवा” झटके 4 विकेट…

HomeNATIONALIND vs AUS : पहले टेस्ट के पहले दिन "जाडेजा का जलवा"...

नागपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुरुवार को पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने 24 ओवर में एक विकेट खोकर 77 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (56) और आर अश्विन (0) नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया।

भैयाजी ये भी देखें : म्यूजिकल वीडियो अलोन में नज़र आएंगी एक्ट्रेस योगिता बिहानी

तीसरे सत्र में भारत के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के गेंदबाजों को संभलकर खेला और खराब गेंदों को बाउंड्री का रास्ता दिखाया। इस पिच पर जहां एक ओर भारतीय गेंदबाज असरदार दिख रहे थे।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इस बीच, शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित ने चौके-छक्के लगाना जारी रखा और 66 रनों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन दिन के बचे कुछ ओवरों से पहले टॉड मर्फी ने राहुल (20) को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया। जिससे भारत को 76 रन पर पहला झटका लगा।

इसके बाद, दिन का खेल खत्म होने तक रोहित 56 और नाइट वाचमैन आर अश्विन (0) क्रीज पर मौजूद रहे। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत ने शुरूआती झटके दिए, क्योंकि सिराज ने उस्तान ख्याजा (1) और शमी ने डेविड वॉर्नर (1) को पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद, मार्नस लाबुशेन और स्टीवन स्मिथ ने 202 गेंदों में 82 रन ही साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति पर ले जाने की कोशिश की। लेकिन 36वें ओवर में जडेजा ने (लाबुशेन 49, मैट रेनशॉ 0) लगातार दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैक फुट पर ढकेल दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 84 रनों पर ही चार विकेट खो दिए। जैसे तैसे स्मिथ ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन जडेजा ने उन्हे भी 37 रनों पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद, अश्विन ने अपनी शैली का उपयोग करते हुए कैरी को 36 रनों पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों पर छठा झटका दिया।

भारत (IND vs AUS) की आक्रामक गेंदबाज़ी से लगातार विकेट गिरने के कारण ऑस्ट्रेलिया पारी को संभलने में नाकाम रहा, क्योंकि हैंड्सकॉम्ब (31), पैट कमिंस (6), टार्ड मर्फी (0) और स्कॉट बोलैंड (1) भी बिना कमाल दिखाए चलते बने, जिससे ऑस्ट्रेलिया 63.5 ओवर में 177 रनों पर सिमट गया।

भैयाजी ये भी देखें : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्म “मिसेज फलानी” में निभाएंगी 9 क़िरदार

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा (5/47) और आर अश्विन (3/42) के अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार भारत ने 24 ओवर में एक विकेट खोकर 77 रन बनाए। भारतीय टीम कंगारूओं से अभी भी 100 रन पीछे है। दूसरे दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा की लंबी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया पर भारी बढ़त बनाने की कोशिश रहेगी।